तोता मैना से बोला, ‘‘सुन मैना! जंगल में आग लग गई है। चल, कहीं और उड़ चलें।’’
मैना ने आश्चर्य से आँखें फैलाई, पंख फड़फड़ाए, ‘‘फिर आग?!, अभी तो पिछली आग ठण्डी भी नहीं हो पाई।’’
‘‘हाँ, ऐसा ही होता है जब जंगल के राजा का चुनाव आता है।’’ तोता ने गहरी सांस लेकर कहा।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°