वह बहुत देर से नक्शे को देख रहा था। फिर उसने वह नदी खोज निकाली, जो उसके घर के पास से बहती थी। फिर उसने वह पहाड़ भी खोज निकाला, जो उसके घर से मुश्किल से तीन किलोमीटर दूर था और जहाँ गर्मियों में वह चारा तोड़ने जाता था।
यहाँ, इस जगह पर कहीं घर होना चाहिए, उसने नक्शे पर एक जगह पेंसिल की नोंक रखी।
तभी उसने ध्यान दिया–नक्शा जिस देश का था, वह वर्षो पहले खत्म हो चुका था।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°