गतिविधियाँ
 
 
   
     
 
  सम्पर्क  
सुकेश साहनी
sahnisukesh@gmail.com
रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
rdkamboj@gmail.com
 
 
 
लघुकथाएँ - देश - उर्मि कृष्ण
सौंदर्य–शक्ति
वह सुन्दरी अनेकों कष्ट सहती, नदी, नाले ,जंगल पार करती भूख–प्यास से व्याकुल होती उस साधु की कुटिया तक पहुँची। व्याकुल हो उनके चरणों में गिर पड़ी–‘मेरा उद्वार करो महात्मन! आपका नाम सुन मैं बहुत दूर से चलते हुए आई हूँ। आप तो बहुत पहुँचे हुए महात्मा हैं।’
साधु ने आँखें खोलीं। सुन्दरी का रूप योगी के नेत्रों में मादक रंग भरने लगा। वे पलकें झुकाना भूल गए। कुछ देर बाद अस्फुट शब्दों में बोले–महात्मा था, ‘हूँ’ नहीं।
 
Developed & Designed :- HANS INDIA
Best view in Internet explorer V.5 and above