गतिविधियाँ
 
 
   
     
 
  सम्पर्क  
सुकेश साहनी
sahnisukesh@gmail.com
रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
rdkamboj@gmail.com
 
 
 
लघुकथाएँ - देश - कुँवर अजान
तलाक के बाद
न चाहते हुए भी अन्तत: लिखना ही पड़ गया सुजाता को यह सब कुछ ‘अब आपको कुछ भी लिखने या कहने का मेरा अधिकार नहीं रहा, आपकी ओर से लिखे गए सम्बंध–विच्छेद को लगभग एक वर्ष होने को आ गया। उस दिन भी आँगन का आम बौर का मौर बाँधे था....और अब फिर, विगत पन्द्रह दिनों से बौराने लगा है वही आम, जिसे एक साथ मैंने -आपने रोपा था।
दो दिन से कोयल बहुत उदास है। उसने रुचि लेकर न तो कुछ खाया–पिया और न मुँह खोलकर उछाह से कुछ बोली ही। वह जब भी पूछती है ,तब एक ही प्रश्न, ‘‘मम्मी, पापा कब आएँगे?’’ वैसे तो मैं समूचे समाज से आँख चुराती हूँ ;किन्तु इस प्रश्न का जब मैं अपने को, इधर–उधर देखकर बाँटती हूँ तो वह मेरा मुँह अपनी ओर घुमा लेती है। उस क्षण आपका कृत्य मेरी बीहड़ आँखों में आकर तैरने लगता है। मैं उसे कैसे समझाऊँ कि ‘तलाक’ क्या होता है...मुझसे बेहतर तो आप जानते हैं.....आप उसे समझा कर चले जाइए। आपके आने के समय मैं यहाँ नहीं होऊँगी। वह समय मेरे लिए विद्यालय का होगा।
मैं जानती हूँ, मेरा अस्तित्व क्या है! शायद भारत की ढेर सारी नारियों का यही है, यानी पुरुष के पैरों की जूती.....हाँ–हाँ वही.....।
जब तक मेरी साँसों के पैरों में बल है, तब तक घिसटूँगी। जिस दिन मेरी शक्ति अपाहिज हो जाएगी, उस क्षण विचार करूँगी कि क्या मैं पुन: अपने को किसी अन्य पैर के खूँटे से बाँध दूँ? भले ही वह पैर अधेड़ हो....बूढ़ा हो....या कि हम उम्र, जो हो...।
एक वर्ष बाद कोयल कान्वेण्ट में जाएगी। उसकी वल्दियत क्या लिखवाऊँ? आपने तो तलाक के वक्त भी उसे अपनाने की रेशेभर भी पहल नहीं की। इस देश में औरत का नाम तो वल्दियत में रहता नहीं हैं, गो कि वल्दियत पर अभी भी पुरुषों का एकाधिकार है। हाँ बच्चों की वल्दियत में जिन औरतों का नाम लिखा जाता है ;उन्हें वेश्या कहते हैं। वेश्या की सन्तान यानी पैसे की औलाद....।
मैं शादी के दिन भी वेश्या नहीं थी...
आज भी नहीं हूँ...
कल भी नहीं होऊँगी.....
कोयल को आपसे बेहद प्यार है.....आप उसे ले जाने के लिए सही वल्दियत वाले अधिकृत व्यक्ति होंगे। उसके जाने के बाद भी मैं निपुत्री नहीं होऊँगी, इसलिए कि विद्यालय की ढेर सारी बच्चियों की मैं विद्यादात्री माँ हूँ। बस्स.....।
 
Developed & Designed :- HANS INDIA
Best view in Internet explorer V.5 and above