मैं बाजार गयी थी, सोचा ऋचा और विवेक के लिए कुछ ले लूं। मैंने विवेक के लिए क्रिकेट का सामान ले लिया, क्योंकि मुझे मालूम है उसे क्रिकेट बहुत पसंद है और ऋचा के लिए एक सुन्दर–सी गुडि़या खरीद ली।
विवेक अपना सामान पाकर खुश–खुश बाहर चला गया। ऋचा गुडि़या को एकटक निहारती खड़ी रह गयी। मैंने पूछा :
‘‘बेटी! तम्हें गुडि़या पसंद नहीं आयी?’’
‘‘मां! आपने मेरी पसंद–नापसंद पूछी ही कहाँ!’’
‘‘इसमें पूछने की क्या बात है, लड़कियां तो गुडि़या से ही खेलती हैं।’’
‘‘भैया से तो पूछती हो न?’’
‘‘मैं अवाक् रह गयी, ‘‘ऋचा बेटे तेरे लिए इतनी बड़ी और सुन्दर गुडि़या लायी हूँ, अच्छी तो है न!’’
‘‘अच्छी है लेकिन...’’
‘‘लेकिन क्या! बोलो ऋचा।’’
‘‘माँ, यह वही करेगी, जो मैं करूँगी, मैं सुलाऊँगी तो यह सो जाएगी। मैं जो कपड़े पहना दूँगी, पहन लेगी। मैं इसे डाँटूँगी, माँरूँगी तो चुपचाप सह लेगी। जब कहीं ले जाऊँगी, तभी जाएगी। जब मैं चाहूँगी, गोद में लेकर प्यार करूँगी, नहीं चाहूँगी तो नहीं करूँगी। ये कोई विरोध नहीं करेगी, माँ। हमेशा चुप रहेगी।’’
‘‘यह तो अच्छा है, तू जैसा करेगी, यह वैसा ही करेगी।’’।
‘‘नहीं माँ, मुझे गुडि़या नहीं चाहिए।’’