गतिविधियाँ
 
 
   
     
 
  सम्पर्क  
सुकेश साहनी
sahnisukesh@gmail.com
रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
rdkamboj@gmail.com
 
 
 
जेब में हाथ
मैंने अपनी जेब में हाथ डाला तो हवा छू गई। सिहरकर मैंने जेब से हाथ बाहर निकाल लिया। ख्याल आया इधर एक महीने से वेतन नहीं मिला है।
जेब में हाथ डाला तो लगा किसी ने डस लिया हो। ख्याल आया जेब के पैसे माँगने पर किसी को दिये थे जो उसने जल्दी ही लौटाने का वायदा किया था। जेब खाली थी, मगर वह मेरे पैसे नहीं लौटा रहा था।
जेब में हाथ डाला तो उंगलियाँ जल सी गईं। याद आया मेरे सहयोगी ने बेहद जरुरत से मुझे थोड़े रुपये उधार माँगे थे। रुपये मेरे पास थे, मगर मैंने उसे न होने का बहाना कर दिया था।
जेब में हाथ डाला तो हाथ दूर तक चला गया। लगा जैसे किसी गुफा में घुसकर मैंने किसी सोये जानवर छू लिया हो। मैंने घबड़ाकर अपना हाथ बाहर निकाल लिया।
जेब में हाथ डाला तो बड़ा सुकून महसूस हुआ। लगा उसमें मोहब्बत की गर्मी भरी हुई हो। मैं जेब में देर तक अपना हाथ डाले रहा और गर्माहट महसूस करता रहा। मेरा चेहरा खिल गया था।
आज मैंने दो मीठे बोल बोले थे।


*******

 
Developed & Designed :- HANS INDIA
Best view in Internet explorer V.5 and above