कार्यक्रम के दूसरे सत्र में लघुकथा संगोष्ठी हुई ,जिसका संचालन श्री सूर्यकान्त नागर ने किया । संगोष्ठी में चित्रा मुद्गल , रश्मि रमानी , सूर्यकान्त नागर ,प्रताप सिंह सोढ़ी, योगेन्द्र नाथ शुक्ल , चैतन्य त्रिवेदी ,मीनाक्षी स्वामी, श्री राम दवे(उज्जैन)तथा श्री वेद हिमांशु(शाजापुर) ने अपनी लघुकथाओं का पाठ किया । कार्यक्रम में काफी संख्या में साहित्यकार उपस्थित हुए । अन्त मंै आभार श्री हरेराम वाजपेयी ने व्यक्त किया । नेशनल बुक ट्रस्ट इण्डिया द्वारा लघुकथा - संगोष्ठी का यह आयोजन लघुकथा -जगत में एक सकारात्मक पहल को प्रोत्साहित करता है । |