साप्ताहिक हिन्दी टाइम्स के मुख्य सम्पादक श्री सुमन कुमार घई ने अपनी लघुकथा विवशता का पाठ किया, जिसे सभी श्रोताओं ने मुक्त कण्ठ से सराहा। इस अवसर पर आशा वर्मन, लता पान्डे,भुवनेश्वरी पान्डे, इन्दु रायज़ादा,विजय विक्रान्त, अनिल पुरोहित, शैलजा सक्सेना, राकेश तिवारी, अनिल पाराशर, निर्मल सिद्धू, अनिल पुरोहित, कृष्णा वर्मा, प्राण किरतानी, पाराशर गौड़, प्रमिला भार्गव आदि ने काव्य -पाठ भी किया ।