गतिविधियाँ
 
राजस्थान साहित्य एकादमी : लघुक
 
   
     
 
  सम्पर्क  
सुकेश साहनी
sahnisukesh@gmail.com
रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
rdkamboj@gmail.com

 
 
 
चर्चा में
 
 

आलेख संवाद का जुलाई 2008 का अंक लघुकथा विशेषांक(सम्पादक :उमेश चन्द्र अग्रवाल अतिथि सम्पादक : बलराम अग्रवाल वी-8 नवीन शाहदरा दिल्ली-110032) के रूप में आया है । यह पत्रिका बाल साहित्य पर तीन महत्त्वपूर्ण विशेषांक निकाल चुकी है ।क्कासिकी संवाद में अंगहीन धनी ( भारतेन्दु हरिश्चन्द) ,राष्ट्र का सेवक (प्रेमचन्द ), गूदड़ साईं (जय शंकर प्रसाद)तथा झलमला (पदुम लाल पुन्ना लाल बख्शी) ध्यान आकर्षित करती हैं । विष्णु प्रभाकर जी का साक्षात्कार ,शकुन्तला किरण, डॉ कमल किशोर गोयनका,भगीरथ और अशोक भाटिया के लेख हैं । ।भाटिया जी ने जिन संग्रहों का जिक्र किया है ,उसके बाद इन्हीं लेखकों ने नया भी लिखा है ;जिसका उल्लेख नहीं किया गया है । लेख काफी पुराना और अधूरी जानकारी देने वाला है ;जिससे नए पाठक सही जानकारी से वंचित ही रहेंगे । भाटिया जी के पास बहुत सारी नवीनतम जानकारी है; जिसका उपयोग नहीं हो सका है ।
विभिन्न लेखकों की 53 लघुकथाएँ अपने कथ्य, प्रस्तुति एवं पठनीयता के कारण पाठकों को आकर्षित करने में सक्षम हैं । बलराम जी ने चयन में सजगता बरती है ।

 

 
Developed & Designed :- HANS INDIA
Best view in Internet explorer V.5 and above