लघुकथा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु दया दृष्टि चैरिटेबल ट्रस्ट का अति विशिष्ट उपलब्धि सम्मान 2008 कथाकार सुकेश साहनी को 18 नवम्बर 2008 को इन्वर्टिस इंस्टीट्यूट के सभागार में प्रदान किया गया । पुरस्कार रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओम प्रकाश द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर सुकेश साहनी ने अपनी सृजन यात्रा में बरेली प्रवास को बहुत आत्मीयता से स्मरण किया।
पुरस्कार समारोह से पहले मुम्बई के यायावर ग्रुप द्वारा अंतोन चेखव की लघुकहानियों पर केन्द्रित ‘रंगरसिया’ का मंचन किया गया जिसे सभी ने सराहा। इस अवसर पर सुधीर विद्यार्थी एवं धर्मपाल गुप्त शलभ को भी सम्मानित किया गया।