गतिविधियाँ
 
 
   
     
 
  सम्पर्क  
सुकेश साहनी
sahnisukesh@gmail.com
रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
rdkamboj@gmail.com
 
 
 
चीनी लघुकथा
लोमड़ का पाठ
एक सुहाने दिन एक लोमड़ ने अपने बच्चे को ऊँची पहाड़ी पर चढ़ा दिया फिर उसने बच्चों से कूदने को कहा ताकि वह एक नयी कला सीख सकें। लेकिन बच्चे को नीचे देखते हुए भी डर लग रहा था।
लोमड़ ने नीचे से कहा, ‘‘डरो मत, मैं तुम्हें लपक लूंगा’’ बच्चा कूद पड़ा। उसके हाथ–पैर चुटियल हो गए ,वज़ह थी कि उसका बाप लोमड़ उसके कूदते ही परे हट गया था। बच्चा दर्द और गुस्से से चिल्लाया, ‘‘तुमने मुझे धोखा क्यों दिया? क्या तुम बाप नहीं हो मेरे?
लोमड़ ने ताली बजायी और मुस्कराते हुए कहा, ‘हाँ,मैं तुम्हारा बाप हूँ, लेकिन तुम्हें किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए, अपने सगे बाप पर भी नहीं। यह पहला पाठ है, जो एक लोमड़ को सीखना ही चाहिए। इसे कभी भूलना मत।’’
अनुवाद सुकेश साहनी
 
Developed & Designed :- HANS INDIA
Best view in Internet explorer V.5 and above