एक माँ के दो बेटे थे। बड़ा बेटा आठ साल का था और छोटा छह का। दोनों ही अच्छे और आज्ञाकारी बच्चे थे। इसलिए उनकी माँ उन्हें बहुत प्यार करती थी।
एक बार छोटा बेटा अपनी माँ से बोला, ‘‘मेरी प्यारी अम्मा, तू मुझे इतना प्यार नहीं कर सकती, जितना कि मैं तुझे करता हूँ।’’
‘‘तू ऐसा क्यों सोचता है मेरे प्यारे बच्चे?’’ माँ ने पूछा।
‘‘इसलिए कि तेरे दो बेटे हैं, मगर मेरी केवल एक ही मां है।’’ बेटा बोला। |