गतिविधियाँ
 
 
   
     
 
  सम्पर्क  
सुकेश साहनी
sahnisukesh@gmail.com
रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
rdkamboj@gmail.com
 
 
 
लघुकथाएँ - देश - हरि मृदुल
खंडन

उस फिल्म की चर्चा का कारण एक नग्न दृश्य था। दर्शकों में यह जानने की बड़ी जिज्ञासा थी कि स्वयं हीरोइन ने यह दृश्य अभिनीत किया है अथवा इसे फिल्माने के लिए किसी एक्स्ट्रा कलाकार की मदद लेनी पड़ी!
इस मामले में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि पत्र–पत्रिकाओं ने घोषित कर दिया–यह सीन एक एक्स्ट्रा कलाकार ने मोटी रकम लेकर किया है।
दृश्य मदमस्त कर देनेवाला था। संभावना थी कि वह एक्स्ट्रा कलाकार अगर सामने आ जाए, तो उसे बिना किसी संघर्ष के आठ–दस फिल्में बतौर हीरोइन आसानी से मिल सकती हैं।
अगले ही दिन फिल्म की हीरोइन ने प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन कर डाला। उसने बाकायदा सबूतों के साथ सिद्ध कर दिया कि वह चर्चित दृश्य उसी ने किया था। किसी एक्स्ट्रा की मदद नहीं ली गई।

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

 
Developed & Designed :- HANS INDIA
Best view in Internet explorer V.5 and above