फिल्मों में अभिनय के लिए स्ट्रगल करते कलाकार ने सोते समय आसमान की ओर देखा। उसकी नजर एक सितारे पर ठहर गई। वह तेज चमक वाला सितारा था। उसने उस सितारे को बड़ी लालसा भरी नज़रों से देखा और कामना की कि वह भी एक दिन बॉलीवुड में इसी सितारे की तरह चमकेगा।
तभी न जाने क्या हुआ कि अचानक वह सितारा तेज चमक के साथ टूट गया और तेजी से धरती की ओर गिरने लगा।