अधेड़ उमर की नौकरीपेशा माँ से जवान होते हुए बेटे ने एक दिन कहा, ‘‘ माँ चेहरे पर रंग–रोगन और बालों में खिजाब लगाना अब बंद करो तुम। तुम्हारी उमर की महिलाएँ सफेद बालों और बिना लिपस्टिक के ज्यादा डिगनीफाइड लगती है।’’
माँ मुसकाई और बोली, ‘‘बेटे दफ्तर आने जाने के लिए कार इंतजाम कर दो। फिर मैं अपनी उमर के हिसाब से रहूँगीं’’
‘‘कमाल है। इसमें कारकी बात कहाँ से आ गई?’’ बेटे ने तुनककर कहा, ‘‘तुम्हें इस उमर में छोकरियों की तरह सजते देखकर मुझे शर्म आती है।’’
‘‘मगर बसों में मेरी उमर की सफेद बालों वाली औरतों को खड़ी देखकर भी न देखने का बहाना बनाए महिलाओं की सीटों पर डटे तुम्हारी उमर के नौजवानों को तो जरा भी शर्म नहीं आती। भीड़ चाहे जितनी हो, पर रंगे बालों और रंग–रोगन की बदौलत ही मैं आराम से बैठकर सफर करती हूँ ।’’
-0-