गतिविधियाँ
 
 
   
     
 
  सम्पर्क  
सुकेश साहनी
sahnisukesh@gmail.com
रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
rdkamboj@gmail.com
 
 
 
अलाव और चीटियाँ

मैंने एक गला हुआ लट्ठा, बगैर यह ध्यान किए कि इस पर जीवित चीटियाँ हैं, जलते अलाव में फेंक दिया।
लट्ठा चटचटाने लगा, चीटियाँ हड़बड़ाकर निराशा से चारों तरफ दौड़ पड़ीं। वे ऊपर की ओर दौड़ीं, लेकिन लपटों से झुलस जाने के कारण छटपटाकर रह गईं। मैंने लट्ठे को पकड़ा और उसे एक तरफ कर दिया। तब उनमें से काफी चीटियों ने स्वयं को रेत पर या चीड़ की सुइयों पर आकर सुरक्षित कर लिया।
लेकिन, यह बेहद आश्चर्य की बात थी, वे आग के पास से भागी नहीं।
वे तब तक भयाक्रांत नहीं हुई, जब तक कि वे पलटीं, उन्होंने चक्कर काटे। कोई अबूझ ताकत उन्हें बार–बार अपने परित्यक्त देश की तरफ खींचती रही। उनमें से बहुत–सी ऐसी भी थीं, जो जलते लट्ठे पर चढ़ गईं, उस पर चारों तरफ तड़फड़ाई और उसी पर शहीद हो गई।

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

 
Developed & Designed :- HANS INDIA
Best view in Internet explorer V.5 and above