एक दिन अध्यापक ने दूसरी कक्षा के बच्चों को उनकी सबसे अधिक प्यारी किसी वस्तु का चित्र बनाने के लिए कहा। किसी ने सुंदर फूल बनाया तो किसी ने रंग- बिरंगी तितलियाँ । कोई सूर्य , चाँद , सितारे बनाने लगा तो कोई अपना सुंदर खिलौना । कक्षा के एक कोने में बैठी करमो ने बदसूरत से दो हाथ बनाए। अध्यापक हैरान होकर पूछा, " ये क्या बनाया ? हाथ ! किसके हैं ये हाथ ?"
‘’ये दुनिया के सबसे खूबसूरत हाथ हैं, मेरी माँ के हाथ हैं ये ।‘’
‘’तुम्हारी माँ क्या करती है?
‘’वह मज़दूरिन है । दिन भर सड़क पर पत्थर तोड़ने का काम करती हैं " करमो ने सिकुड़ते हुए उत्तर दिया ।
-0-
|